खान पान को लेकर जागरूक होना जरूरी : रावत
कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व मेें निकाली जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत श्रीनगर में शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में जनपद स्तरीय रैली निकाली गई। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को खान-पान के प्रति जागरूक करना है। खान पान को लेकर जागरूक होना जरूरी है। कहा कि फास्ट फूड से दूर रहना चाहिए। मंत्री ने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में खान पान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएग, ताकि छात्रों की समस्याओं को दूर किया जा सके।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के बिडला परिसर से जन जागरूकता रैली का शुभारंभ उत्तराखंड के शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में स्वयं सेवी द्वारा स्लोगन एवं नारे स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन, आज से थोड़ा कम तेल, चीनी, नमक, सही भोजन खाना है जीवन स्वस्थ बनाना है, सही पोषण देश रोशन, सुरक्षित भोजन करेंगे जीवन स्वस्थ बनाएंगे आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक किया। रैली श्रीनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गोला मार्केट में जाकर संपन्न हुई। जहां पर रैली एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई। जिला समन्वयक परितोष रावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित यह रैली लोगों को सही खान-पान के प्रति जागरूक करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि ईट राइट इंडिया मोमेंट भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की एक पहल है। जिसकी टैगलाइन स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन है। उन्होंने बताया कि हमें खानपान में दलहन, अनाज, फल एवं सब्जियों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। नमक, चीनी, तेल का कम से कम उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी ने किया। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष नयन नौटियाल, मनमोहन पटवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, अखिल सिंह सहित गढ़वाल विश्वविद्यालय के चार सौ से अधिक स्वयं सेवी उपस्थित रहे।