रोजगार के अवसर पैदान करना महत्वपूर्ण : डा. योगेंद्र
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलाधिपति डा. योगेंद्र नारायण आईएएस (सेवानिवृत्त) ने कहा कि 1947 में अपनी स्वतंत्रता के बाद से भारत एक लंबा सफर तय कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जिस तरह औपनिवेशिक मानसिकता को त्यागने का आह्वान किया गया है उसे मिशन बनाकर काम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने के लिए 8-10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की जरूरत है और इस प्रक्रिया में रोजगार के अवसर पैदा करना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नई शिक्षा नीति की सराहना की। जिसमें प्रत्येक छात्र को उसकी रूचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की गुजांइश दी गई है। (एजेन्सी)