देश की तरक्की के लिए बच्चों का शिक्षित होना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस ने खूनीबड़ के वाशिंदों को शिक्षा का महत्व बताया। कहा कि अभिभावकों को अपने पाल्यों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करना चाहिए। शिक्षा ही एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकती है।
सोमवार को टीम ने खूनीबड़ में पहुंचकर अभियान चलाया। टीम ने घर-घर जाकर अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताया। कहा कि देश की तरक्की के लिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना अति आवश्यक है। माता-पिता को अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने का प्रयास करना चाहिए। कहा कि बच्चों को सरकारी विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार की ओर से किताब, ड्रेस, फीस और स्कूल में बच्चों के खाने आदि का प्रावधान किया गया है। कहा कि अभिभावकों को स्वयं ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने व लेने के लिए जाना चाहिए। अभियान के दौरान लोगों को नशे के प्रति भी जागरूक किया गया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसके खात्मे के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस मौके पर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, मुकेश डोबरियाल, कांस्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी आदि मौजूद रहे।