छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर पदमपुर मोटाढाक में शैक्षिक सत्र 2022-23 का पहला अभिभावक सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहला सत्र प्राथमिक व द्वितीय सत्र माध्यमिक स्तर का रहा। इस दौरान छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा हुई।
शनिवार को आयोजित सम्मेलन के पहले सत्र की अध्यक्षता जगमोहन सिंह रावत एवं मंजू सुन्दरियाल ने की। कार्यक्रम का संचालन अंजलि रावत ने किया। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता केशवानंद पांडेय एवं सरोज रावत ने की। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार व गणेश प्रसाद भट्ट ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने कहा कि अभिभावक, विद्यार्थियों एवं आचार्य के आपसी समन्वय व सहयोग से शैक्षणिक माहौल को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय में लगभग 325 अभिभावक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में गणेश प्रसाद भट्ट, मधुशाला पांडेय, कविता रावत, अदिति रावत, सुमन नेगी, अनिल रावत, केशवानंद पांडेय, सरोज रावत, रोशनी देवरानी, सुनीता देवी, सुमन, गणेश पंत आदि मौजूद रहे।