जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यातायात को लेकर स्कालर्स एकेडमी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें परिवहन विभाग ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
परिवहन विभाग के अधिकारी विमल पांडे ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में बताया। कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में हमें वाहन चलाने के दौरान नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। दोपहया वाहन चलाने से पूर्व हेलमेट का उपयोग करें। साथ कार में बैठने व चलाने से पूर्व सीटबेल्ट अवश्य लगाए। कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है। उन्होंने 18 वर्ष से कम के बच्चों को वाहन न चलाने की भी सीख दी। कहा कि कानून के तहत 18 साल से कम बच्चों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाती है। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को यातायात चिह्र के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर जयंत बशिष्ठ, अजय जोशी, अभिषेक वर्मा, जगमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।