ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत करना जरूरी
श्रीनगर गढ़वाल : वन्य जीव सप्ताह 2024 के तहत गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यावरणीय विज्ञान विभाग द्वारा सह-अस्तित्व के माध्यम से मंगलवार को वन्य जीव संरक्षण थीम पर आयोजित भाषण, वाद-विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. आरके मैखुरी ने वन्यजीव संरक्षण पर व्याख्यान देते हुए कहा कि वन्य जीवों के संरक्षण के लिए ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत करना अति आवश्यक है, जिससे वन्य जीवों के आवास स्थानों पर कम दबाव पड़ेगा। शोधार्थी प्रियंका बडोनी ने मानव वन्य जीव संघर्ष विषय पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। विभाग शिक्षक डॉ. राधाबल्लभ कुनियाल, रविन्द्र सिंह रावत व डॉ. उपेंद्र राणा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शोधार्थी अशोक कुमार मीणा ने किया। मौके पर सभी विभागीय कर्मचारी, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। (एजेंसी)