मन की शक्ति को मजबूत करना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी की एंटी ड्रग सेल, आईक्यूएसी और प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि देखा जा रहा है कि नशे की चपेट में सबसे अधिक आज युवा आ रहा हैं, युवाओं को चाहिए कि वह नशे के समाज से दूर रहे और अपने जीवन को सफल बनाएं।
गोष्ठी में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहन बीके सुमन ने नशे से उत्पन्न विकृतियों को युवाओं को बताया। कहा की मन की शक्ति को मजबूत करना जरुरी है, इसके लिये ध्यान लगाने की जरूरत है। मन को भटकावें नहीं। हमारा शरीर भगवान का दिया हुआ एक महत्वपूर्ण उपहार है, जो बेशकीमती है। इसकी कोई कीमत नहीं है। इसकी हिफाजत जरुरी है। कहा कि जो गाड़ी पेट्रोल से चलती हो उसमें डीजल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता उसी तरह से जब हम नशे का प्रयोग करते है तो इसके दुष्प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ते है। प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार नेगी ने सभी को सामूहिक शपथ दिलाई, जिसमें यह घोषणा की गई की वे कभी भी मादक द्रव्यों का सेवन नहीं करेंगे और नहीं इसको बढ़ावा देनें का प्रयास करेंगें। प्राचार्य डॉ. नेगी ने कहा कि युवाओं को आज नशीली चीजों से दूर रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में ईश्वरीय विश्वविद्यालय से रघुवीर सिंह रावत ब्रह्म कुमारी बीना, गुलाब सिंह, कॉलेज की तीनों फैकल्टी के शिक्षकों सहित आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. गोपेश कुमार सिंह, डॉ. शिवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. विरेन्द्र चन्द, डॉ. राजीव दुबे, राम सिंह नेगी, डॉ. मंजीत सिंह भंडारी, राजकुमार पाल, अरविन्द कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार, मुकेश गोदियाल और छात्र-छात्राएं मौजूद रही।