किरायेदारों का सत्यापन कराना जरूरी
उत्तरकाशी। थाना धरासू में स्थानीय व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेते नव नियुक्त थानाध्यक्ष कमल कुमार लूंठी ने कहा कि नगर क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जो भी बाहरी लोग निवास कर रहे हैं, उनका सत्यापन करवाना जरूरी है। कहा कि किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराये जाने पर जुर्माने के साथ विधिक कार्यवाही की जायेगी। मंगलवार को नव नियुक्त थानाध्यक्ष धरासू कमल कुमार लूंठी ने चिन्यालीसौड़, पीपलमंडी, सुलीठांग, बड़ेथी व धरासू के व्यापारियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने सभी व्यापारियों को होटल, ढ़ाबों में शराब न परोसने की हिदायत दी। उन्होंने जाम से निपटने के लिए सुलीठांग बाजार में वाहनों को सही तरीके व सही जगह खड़े करने की बात कही। वहीं नशा, ट्रैफिक , ओवर स्पीड बाजारों में प्रेशर होर्न न बजाने की सख्त हिदायत दी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पीपल मंडी विजय थपलियाल,यशवीर बिष्ट, सुलिठांग बिजेंद्र कोहली, नागनी पूर्ण सिंह बिष्ट, बड़ेथी राकेश मेहरा,गुरुजीत सिंह रावत, विनोद घिल्डियाल, अंकित रमोला,धनवीर महंत,सभासद नरेंद्र नेगी नदीम सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।