नदियों को साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नयार नदी के तट के पास गंगा आरती की गई। इस मौके पर गंगा की स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डा. रेनू रानी बंसल ने कहा कि नदियां हमारी जीवनदायनी हैं। हमारा उतरदायित्व है कि इसको हम साफ सुथरा रखे। इस मौके पर ललिता प्रसाद ममगांई, मंगलेश ममगांई, विवेक रावत, डा. नीरज असवाल, डा. विकास प्रताप सिंह, डा. अजय कुमार, डा. विनोद कुमार, डा. छाया सिंह, डा. बिपेंद्र सिंह रावत आदि शामिल रहे।