जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को तिरंगा प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश इष्टवाल, कार्यक्रम की संयोजक डा. दीप्ति ने छात्र-छात्राओं से कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. कुमार विमल लखटकिया, पूजा ध्यानी, डा. संजीव कुमार, डा. अवधेश उपाध्याय, विपिन चंद्र, डा. किशोरी लाल, डा. अर्जुन रवि, डा. हरिकृष्ण सेमवाल आदि शामिल रहे।