टेंडर होने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण
नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक की बासर पट्टी के पनुणा और बछड़गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। कहा कि इस कार्य का टेंडर छह माह पूर्व हो गए था। बावजूद इसके कार्य शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने लोनिवि घनसाली के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्य शुरू न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को बासर पट्टी के अमरसर, पनुणा, बछड़गांव के ग्रामीणों ने सिलूड़ी-बछड़गांव मोटर मार्ग के नव निर्माण को लेकर लोनिवि के ईई डीसी नौटियाल को पत्र सौंपकर पूर्व में स्वीकृति इस मोटर मार्ग के टेंडर मई माह में कराने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू न करने पर रोष जताया। कहा कि जल्द से जल्द सड़क की कटिंग शुरू की जाए, ताकि ग्रामीणों को सड़क की सुविधा मिल सके। इस मौके पर दिनेश प्रसाद, मोहन लाल, रमेश रतूड़ी, रामकृष्ण, सुरेंद्र प्रसाद, अमरदेव, कुंवर सिंह, अजय प्रकाश शिमल रहे। ईई डीसी नौटियाल ने बताया कि इस सड़क के पुनरीक्षित दरों पर डीपीआर मुख्य अभियंता कार्यालय पौड़ी को भेजी गई है। वहां से वित्तीय स्वीकृति मिलनी है। इस बाबत क्षेत्रीय विधायक को भी बताया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा। (एजेंसी)