कर्णप्रयाग में दिनभर रही बारिश
चमोली। सोमवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश से यहां सीधे ठंड शुरू हो गई। जिससे लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए। इससे पहले लगातार मौसम साफ रहने से यहां अक्तूबर में भी गरमियों सा मौमस था। लेकिन सोमवार को बारिश ने मौसम का रूख बदल दिया। और कर्णप्रयाग, गौचर, लंगासू, सिमली सहित घाटी वाले इलाकों में भी ठंड ने दस्तक दे दी। सोमवार देर शाम तक यहां बारिश होती रही।