ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश के चलते गया। शनिवार को अधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। ठंड से बचने के लिए जहां लोग घरों में दुबके रहे। वहीं सड़कों पर जलभराव होने से जरूरी काम से निकले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। बीते दो दिनों से तीर्थनगरी और आसपास क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के साथ ही शुक्रवार देर रात भर तेज हवाएं चलीं। शनिवर सुबह जमकर बारिश हुई, जिससे स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश और ठंड से बचने के लिए अधिकांश लोग घर से निकलने से बचे। कई जगहों पर ठंड को दूर भगाने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक नजर आए। गंगा घाट, तट और आस्थापथ पर लोग अलाव और चाय की चुस्कियां लेकर ठंड को दूर भगाने का प्रयास करते रहे। तहसील मार्ग पर गिरा पेड़: तहसील मार्ग पर तेज हवाओं के चलते एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर वन विभाग ने जैसे-तैसे टूटे हुए पेड़ को हटवाया। तब जाकर आवागमन सुचारु हुआ।सड़कों पर जलभराव से दिक्कत : ऋषिकेश में दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तमाम सड़कों पर जल भराव देखने को मिला। इन दिनों ऋषिकेश की कई सड़कें जर्जर अवस्था में हैं। जिनका निकाय चुनाव के बाद कार्य होना है। ऐसे में इन तमाम जर्जर सड़कों पर बने गढ्ढों में जल भराव हुआ। हरिद्वार मार्ग, बस अड्डा मार्ग, चंद्रेश्वर मार्ग, शिवाजीनगर सहित विभिन्न जगहों पर जलभराव देखने को मिला।