बागेश्वर। जिले में तीन दिन से लगातार मौसम का मिजाज बदला था। मंगलवार को सुबह से आसमान काले बादलों से घिरा हुआ था। दो बजे से कपकोट के उच्च हिमालयी गांवों में इस मौसम की तीसरी बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। बर्फबारी के दौरान ठंडी बयार चलती रही। बर्फबारी से छह डिग्री तक तापमान गिर गया। यहां माइनस दो डिग्री तक तापमान पहुंच गया। हालांकि किसान इसे रबी की फसल के लिए बेहतर मान रहे हैं।मालूम हो कि मौसम विभाग ने जिले में बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था। सोमवार को दिनभर बादल लगे रहे। बर्फबारी के आसार बने हुए थे। मंगलवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। दस बजे बाद बारिश शुरू गई। कपकोट के कर्मी के मजुवा टप कर्मी चिल्ठा, पेठी चिल्ठा, सोराग, भगदानू, धूर डोला, तीख आदि क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई। तीन घंटे तक यह सिलसिला जारी रहा। इससे एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है। निचले हिस्सों में दिनभर बारिश होती रही। कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र में तापमान माइनस टू पहुंच गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अभी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। प्रगतिशील किसान सुरेश पांडेय ने कहा कि यह बारिश और बर्फबारी रबी की फसल के साथ सब्जी व फल उत्पादन के लिए भी बेहतर साबित होगी।