साइबर ठगी का मामला दर्ज करने में लग गए आठ माह
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस को साइबर ठगी का मामला दर्ज करने में आठ माह लग गए। एसएसपी पंकज भट्ट से शिकायत करने के बाद पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। रामपुर रोड निवासी मुकेश देवल का कहना है कि अगस्त 2022 में उनकी पत्नी के मोबाइल में फोन आया। फोन करने वाले ने पत्नी को बातों में उलझाकर खाते से संबंधित जानकारी ले ली। कुछ देर बाद उनके खाते से तीन किस्तों में 3़57 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक में पूछताछ की गई तो मामला साइबर ठगी का निकला। इसके बाद मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं करने पर एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार रात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।