केदारनाथ में कपाट बंद होने तक हो जाएगी काफी ठंड
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम में हल्की ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में कपाट बंद होने तक धाम में अच्छी खासी ठंड हो जाएगी। इस बार केदारनाथ धाम के कपाट नवम्बर आधे में बंद होंगे। भैया दूज भी 15 नवम्बर को होने से कपाट बंद होने में देरी होगी। बीते सालों की अपेक्षा इस बार केदारनाथ धाम के कपाट कुछ देर से बंद हो रहे हैं। भैया दूज का पर्व 15 नवम्बर को होने से कपाट भी देर से ही बंद होंगे। मान्यतानुसार केदारनाथ धाम के कपाट हर साल भैया दूज को ही बंद होते हैं। अभी तक केदारनाथ में 15 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। जबकि आने वाले एक माह में और भी यात्री बाबा केदार के दर्शन करेंगे। बरसात खत्म होते ही सितम्बर शुरू होने पर केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी तेजी आ गई है। केदारनाथ धाम में प्रतिदिन करीब 18 से 20 हजार यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं। हालांकि यह संख्या अक्तूबर में इसी तरह रहने के आसार हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा में रिकार्ड यात्री पहुंचे हैं। अभी एक महीना शेष है। ऐसे में और भी यात्री केदारनाथ धाम दर्शनों को आएंगे। भैया दूज तक इस साल यात्रा का नया रिकार्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि धाम में हल्की ठंड शुरू हो गई है जबकि कपाट बंद होने तक काफी ठंड बढ़ जाएगी।