आईटीबीपी अभियान दल ने कालिंदी दर्रे पर फहराया तिरंगा

Spread the love

उत्तरकाशी। फ्रंटियर स्तर ट्रैकिंग अभियान ‘हिमाद्री के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 35वीं वाहिनी महिडांडा के 15 सदस्यीय अभियान दल ने कालिंदी खाल पास (19,495 फीट) को सफलतापूर्वक पार कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह दर्रा गंगोत्री धाम और बदरीनाथ धाम को जोड़ता है। उप सेनानी दीपक कुमार के नेतृत्व में इस दल ने 16 सितंबर को गंगोत्री से अपनी यात्रा शुरू की थी। करीब 10 दिन की कठिन ट्रैकिंग के बाद, 25 सितंबर को गोमुख तपोवन, नंदनवन, खड़ा पत्थर सहित कई खतरनाक स्थानों से गुजरते हुए, कालिंदी ट्रैक पार किया गया। दल ने बर्फ के बीच क्रैवास पार करने जैसी अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया। अभियान 6 अक्टूबर तक पूरा होगा। दीपक कुमार ने बताया कि इस सफलता से आईटीबीपी जवानों के साहस, धैर्य, टीम वर्क और पर्वतारोहण कौशल का परिचय मिलता है। बर्फीले तूफान, हिमस्खलन, ग्लेशियर की दरारें, ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और कड़ाके की ठंड के बीच यह अभियान एक प्रेरणादायक उदाहरण साबित हुआ है। यह अभियान साबित करता है कि आईटीबीपी न केवल देश की सीमा सुरक्षा में अग्रणी प्रहरी हैं, बल्कि हिमालयी क्षेत्रों में जीवटता और कौशल के जीवंत प्रतीक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *