आईटीबीपी की 35वीं वाहिनी ने लगाया निशुल्क जांच शिविर
उत्तरकाशी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 35वीं वाहिनी ने सीमांत क्षेत्र के गांवों में मेडिकल कैंप लगाया। जहां उन्होंने मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां वितरित की। इसके साथ ग्रामीणों को सेनेटाइजर व मास्क वितरण किए। 35वी वाहिनी के सेनानी आशोक बिष्ट के नेतृत्व में आईटीबीपी के चिकित्सकों ने सीमांत क्षेत्र के धराली, भंगेली, झाला, भगोरी एवं मुखबा गांव में मेडिकल कैंप लगाया। वाहिनी के चिकित्साधिकारी डा. एम जाहिदा मुताहिर ने बताया कि गांव में सर्वाधिक पेट के रोग से परेशन मरीज आए। जिनका इलाज कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। कैंप में 200 महिलाएं, 105 बच्चे व 250 पुरुषों का इलाज किया गया। वाहिनी के सेनानी आशेक बिष्ट ने कहा कि आईटीबीपी सीमांत गांव के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग प्रयास करती रहती है। वर्तमान में कई गांवों में मेडिकल की सुविधा न होने से वहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए आईटीबीपी दूरस्थ गांवों में ऐसे स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन करती है।