दो घंटे के कार्यबहिष्कार पर रहे आईटीआई कर्मचारी
नई टिहरी। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर औद्यौगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। कार्यबहिष्कार के दौरान आईटीआई कार्मिकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कहा कि 13 अगस्त पर मांगों पर गौर न किया गया तो आंदोलन उग्र किया जायेगा। शुक्रवार को को बीते एक माह से मांगों पांच सूत्रीय मांगों में अनुदेशक से कार्यदेशक, सहायक भण्डारी से भण्डारी एवं कार्यदेशक से प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रकरण,अनुदेशक से कार्यदेशक पदों पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति सहित कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाये जाने, विभागीय ढांचे के पुनर्गठन करने, निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार किए जाने, अनुदेशक का पदनाम प्रशिक्षण अधिकारी एवं कार्यदेशक का पदनाम वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी किये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत आईटीआई कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे थे। सोमवार से 11 से 1 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर न किया गया, तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष मेजर सिंह पुंडीर ने बताया कि नोडल आईटीआई टिहरी सहित चंबा, मुनिकीरेती, चमियाला, देव प्रयाग, थत्युड़, अंजनसैंण आईटीआई कार्मिकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार लगातार जारी है। इस दौरान प्रवेश प्रक्रिया व परीक्षाओं से सम्बंधित कार्य भी नहीं किये जायेंगे। इस मौके पर कार्मिकों में जिला सचिव विवेक पंत, शाखा अध्यक्ष अमित कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद विष्ट, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश सेमवाल, संतोष थपलियाल, नंदी बहुगुणा, रणवीर सिंह, गोपाल, प्रवीण कुमार, चंद्रशेखर पांडे, विनोद बडोनी आदि मौजूद रहे।