आरटीआई के तहत मांगी सूचनाओं में नहीं दी गई जानकारी
नई टिहरी। डोबरा-चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने लगभग पौने तीन सौ करोड़ की लागत से बने डोबरा-चांठी पुल की गुणवत्ता व सुरक्षा पर सवाल उठाते हुये बताया कि सरकार यहां की जनता को पुल की सुरक्षा व गुणवत्ता की जानकारी दे। जबकि सरकारी नुमाईंदे इससे इतर पुल की सुंदरता व भव्यता का तो प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा का लेकर मौन हैं। पैन्यूली ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी बताया कि पुल का लोकार्पण कब होगा। इसे लेकर अब तक कोई ठोस सूचनायें नहीं है। जिनका खुलासा उनकी ली गई आरटीआई में हुआ है। उनका कहना है गुणवत्ता व सुरक्षा की गारंटी के बिना पुल का खोला जाना क्या उचित होगा? सरकार को पुल खोलने से पहले यह बताना होगा कि पुल की सुरक्षा की गारंटी क्या है और किस स्तर ऐजेंसी की जांच के हवाले से गारंटी तय गई है।