अग्निवीर भर्ती में आईटीआई के मिलेंगे अतिरिक्त अंक
देहरादून। सेना की अग्निवीर भर्ती में आईटीआई पास युवाओं को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। सेना की ओर से अग्निपथ योजना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पास छात्रों को तकनीकी श्रेणी में वैटेज देने का प्रावधान किया है। सचिव विजय कुमार यादव ने बताया कि अग्निवीर के रूप में भर्ती में 10वीं पास और आईटीआई पास को 20 अंक, 10 वीं पास और दो से तीन साल के डिप्लोमा पर 30 अंक, 12 वीं पास और एक वर्षीय आईटीआई पास को 30 अंक, 12 वीं पास और दो साल के आईटीआई पास को 40 अंक, 12 वीं पास और डिप्लोमा धारक को 50 अंक का बोनस दिया जाएगा। राज्य के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।