होटलों में शराब पिलाई तो खैर नहीं
चमोली : पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने कर्णप्रयाग में चारधाम यात्रा के मद्देनजर होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने होटल और ढाबा स्वामियों को सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने, होटल-ढाबों में शराब न पिलाने, यात्रियों के लिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने, यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों विवरण रजिस्टर में अंकित करने, होटल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। टैक्सी यूनियनों को परिवहन विभाग द्वारा तय किराया सूची चस्पा करने, वाहन चालकों को यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाए और वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं। कहा कि नियमों का पालन न करने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी डीएस रावत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन नवानी, रामकृष्ण भट्ट, देवराज रावत, हरिकृष्ण भट्ट, अनूप चौहान, कांति पुजारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)