जाम के झाम ने बढ़ाई यातायात समस्या
चमोली। नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग के मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव और सीमित पार्किंग के चलते बेतरतीब खडे़ वाहनों ने यातायात पुलिस के पसीने छुड़ा रखे हैं। यही नहीं, नियमों को ताक पर रख सरपट दौड़ते दोपहिया वाहनों ने पैदल राहगीरों का सुरक्षित आवागमन मुश्किल बना दिया है। यूं तो कभी-कभार पुलिस एवं परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा अभियान संचालित कर यातायात नियमों की जानकारी के साथ जरूरी दस्तावेज न मिलने पर कार्रवाई को अंजाम देता है, लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग हेमकुंड व चारधाम यात्रा का अहम पड़ाव है, ऐसे में यात्राकाल के दौरान वाहनों का आवागमन राजमार्ग पर खासा बढ़ जाता है, लेकिन मुख्य मार्गों पर खड़े बेतरतीब खडे़ वाहनों का जमघट, फुटपाथ पर खडे़ दुपहिया वाहन व दुकानों का बिखरा सामान हादसे को न्यौता देता है। मुख्य बाजार से लगे सिमली रोड, पंप परिसर, उमा देवी तिराहे, पोखरीपुल के समीप खडे वाहन भी जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। व्यापारी कमलेश चंद्र कहते हैं कि इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते वाहनों में आधी सवारी की आवाजाही की अनुमति मिलने से बाजार में सवारियां कम वाहन अधिक दिखाई दे रहे हैं, जिससे सड़कों पर जाम लग रहा है। हर दिन यातायात पुलिस व परिवहन विभाग यदि बिना हेलमेट व आवश्यक नियमों का पालन न करने वालों पर नकेल कसना शुरू करे, तो सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सकती है। थाना कर्णप्रयाग के एसएसआइ नरेंद्र सिंह ने कहा अधिकांश पुलिस कर्मियों के कुंभ ड्यूटी पर चले जाने से यातायात व्यवस्था का संचालन सीमित यातायात पुलिस व होमगार्ड जवानों के भरोसे किया जा रहा है। शीघ्र परिवहन विभाग व पुलिस अभियान संचालित कर सरपट भागने वाले दोपहिया वाहनों व नियमों का पालन न करने वालों वाहनों की चेकिग कर जरूरी कार्रवाई को अंजाम देगी। पालिका के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने कहा वर्तमान में पालिका की चार पार्किंग तैयार हैं, लेकिन वाहनों की संख्या बढ़ने व दोपहिया वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था न होने से परेशानी आ रही है। शासन को पोखरी पुल के समीप खाली भूमि पर दो मंजिला पार्किंग का प्रस्ताव भेजा गया है।