यूपी की तरह उत्तराखंड में भी अपना दल करेगा वजूद कायम : जैकी
काशीपुर। यूपी के पूर्व कारागार मंत्री और बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने कहा कि जल्द ही यूपी की तरह उत्तराखंड में भी अपना दल का वजूद कायम होगा। पार्टी के शीर्ष नेताओं से रायशुमारी करने के बाद जल्द ही उत्तराखंड में भी संगठन का विस्तार किया जाएगा। यूपी के पूर्व मंत्री व विधायक जैकी बुधवार को जसपुर रोड पर पसमांदा समाज के नेता आसिफ रजा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यूपी की तरह उत्तराखंड में भी सोनेलाल पटेल की नीतियां पसमांदा समाज के लोगों से मिलकर नवसृजित राज्य में परचम फहराएंगी। यूपी के स्वार विधानसभा सीट पर संपन्न हो रहे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उपचुनाव के अंतिम चरण में जिस तरह पसमांदा समाज ने एकजुटता दिखाई भविष्य में इसका राजनीतिक संदेश बेहतर जाएगा। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज के हितार्थ केंद्र सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार ने पसमांदा समाज को गंभीरता से लिया है।
वर्ष 2024 के चुनावों में भी भाजपा के साथ गठबंधन कर अपना दल (एस) सियासी जंग को फतह करेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में पसमांदा समाज का नेतृत्व कर रहे आसिफ रजा ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बहुत जल्द पसमांदा समाज को लामबंद किया जाएगा। यहां अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव आरबी पटेल, संजीव सिंह राठौड़, जकी उल नसीर, भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा यूपी के प्रदेश महासचिव शाहीन अंसारी, रामपुर जिला अध्यक्ष नवी बक्स अंसारी आदि रहे।