जल्द होगा जड़ाऊखांद-मजेड़ाबैंड मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण
लैसडौन विधायक दिलीप रावत ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जड़ाऊखांद-मजेड़ाबैंड मोटरमार्ग का शीघ्र ही चौड़ीकरण व डामरीकरण होने की उम्मीद है। क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने इस मोटर मार्ग पर शीघ्र ही काम शुरू किये जाने को लेकर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया है। इस मौके पर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की।
जनसमस्याओं व विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए लैंसडोन विधायक दिलीप रावत ने कहा कि जड़ाऊखांद -मजेड़ाबैंड मोटरमार्ग का कोचियार से किनाथ मल्ला तक करीब छह किमी तक चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। कहा कि जल्द ही बजट स्वीकृत होने वाला है। इसके उपरांत इस मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। कहा कि इससे कोचियार, सिबियाधार, जमणधार, धौलियाना, पांथरीगांव, किनाथ मल्ला व तल्ला, कलखोबिया आदि गांवों के सैकड़ों लोगों को यातायात सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस मौके पर विधायक ने पार्टी कार्यकर्ता कुलदीप रावत के विवाह समारोह में शिरकत कर उन्हें आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, महामंत्री सुनील चौहान, मनोज खर्कवाल, एमडी रावत, मनीष पटवाल, बचनसिंह आदि मौजूद रहे।