जागा सिस्टम, खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: दीपावली त्यौहार को देखते हुए सतपुली, पाटीसैंण में रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए। जिला अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एएस रावत के नेतृत्व में होटल रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकान पर फूड सैंपल लिए गए। इस दौरान व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। जिला अभिहीत अधिकारी ने बताया कि रविवार को सतपुली, पाटीसैंण बाजार में फूड सैंपल लिए गए। सैंपल वैध ना पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, खाद्य पूर्ति निरीक्षक रविंद्र कुमार, थाना सतपुली उप निरीक्षक प्रियंका नेगी, एएसआई सोहनलाल टम्टा आदि मौजूद रहे।