जागर नृत्य और चौफला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर के शिव मंदिर में आयोजित दगड्या महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जागर नृत्य, चौफला, थाड्या आदि लोक नृत्य एवं लोक गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
महोत्सव में गुराड़, मलेथा, कुण्डली, मल्ली जैंतोली, पताल, बडोली आदि ग्राम सभाओं की महिला मंगलदलों व युवक मंगल दल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। वहीं राजकीय इंटर कालेज एकेश्वर, बालिका इंटर कालेज एकेश्वर सहित श्रीकोटखाल, सिमारखाल, गुरुराम राय एकेश्वर ने नाटक, एकांकी और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, जिला पंचायत सदस्य आरती नेगी द्वारा किया गया। दगड्या ग्रुप के संयोजक आशीष नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नव पीढ़ी लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं से परिचित होती है।। इस अवसर पर सुनील रावत, गिरिराज हिंदवान, नरेंद्र नेगी, स्वरूप धस्माना मौजूद रहे।