जागेश्वर में 20 लोगों ने कराई ऑनलाइन पार्थिव पूजन संपन्न
अल्मोड़ा। सावन के पहले सोमवार को जागेश्वर धाम भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। यहां अच्छी खासी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को
रुद्राभिषेक किया और ऑनलाइन पार्थिव पूजन संपन्न कराया। पहले सोमवार को 20 से श्रद्वालुओं ने ऑनलाइन पार्थिव पूजन संपन्न कराई। वहीं आसपास सहित
अन्य क्षेत्र से अच्छी खासी संख्या में लोगों ने जागेश्वर मंदिर के दर्शन किए। मंदिर में तड़के से श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सावन मास का पहला
सोमवार होने के कारण लोगों ने व्रत भी रखा और भगवान के दर्शन के लिए सामाजिक दूरी बनाकर लाइन में खड़े रहे। मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि
इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जागेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पूरी तरह बंद रखा गया है। साथ ही यहां दर्शन को पहुंचने वाले लोगों की थर्मंल स्क्रीनिंग
सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मंदिर में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि पहले सोमवार को 20 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पार्थिव पूजन संपन्न कराई।