जन्माष्टमी पर बेसहारा गायों को खिलाया गुड़, आटा
श्रीनगर गढ़वाल : गो सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गो ग्रास भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उफल्डा से लेकर श्रीकोट तक सडकों में बेसाहरा घूम रही गायों को गुड़, चावल से बना पिंडा, आटा आदि खिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोला पार्क पर बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपुर वर्मा, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी, नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक शशि मोहन पंवार ने किया। उन्होंने गो संवर्धन समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मौके पर समिति की ओर से एसडीएम का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी, हिमांशु बहुगुणा, आनंद सिंह भंडारी, सूर्य प्रकाश नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद बडथ्वाल, अनूप घिल्डियाल, मुकेश कुकरेती, गजेंद्र प्रकाश जोशी, अर्जिता, हिमांशु, पूजा, खुसबू, स्कन्द, सूरज, आंचल, प्रकाश, मनीष, अभिराज, विष्णु, अरूण नेगी, शुभम आदि मौजूद थे। (एजेंसी)