जागो उत्तराखण्ड के चीफ एडिटर को कारण बताओ नोटिस जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अध्यक्ष/अपर जिलाधिकारी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेक न्यूज जनपद पौड़ी गढ़वाल डॉ. एसके बरनवाल ने
सोशल मीडिया फेसबुक जागो उत्तराखण्ड पेज पर प्रसारित फेक न्यूज का संज्ञान लेते हुए जागो उत्तराखण्ड, साप्ताहिक
समाचार एवं ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के चीफ एडिटर आशुतोष नेगी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन सहित
जन प्रतिनिधियों द्वारा जनपद में सक्रियतापूर्वक अपने-अपने दायित्वों का निर्वह्न किया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया में
कोरोना वायरस से संबंधित फेक न्यूज और गलत सूचनाओं के प्रसारण पर पैनी नजर बनाये रखने एवं कार्यवाही हेतु
जिला मजिस्ट्रेट, गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल द्वारा जनपद स्तर पर समिति गठित की गई, जिसमें अपर जिलाधिकारी
डॉ. एसके बरनवाल को अध्यक्ष नामित किया गया है। सोमवार को अध्यक्ष/अपर जिलाधिकारी, सोशल मीडिया
प्लेटफार्म, फेक न्यूज जनपद पौड़ी गढ़वाल डॉ. एसके बरनवाल ने रविवार 28 जून को सोशल मीडिया फेसबुक जागो
उत्तराखण्ड पेज पर प्रसारित फेक न्यूज का संज्ञान लेते हुए चीफ एडिटर, जागो उत्तराखण्ड, साप्ताहिक समाचार एवं
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल निकट सर्किट हाउस, पौड़ी गढ़वाल आशुतोष नेगी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उन्होंने संबधित को तीन दिन के अन्दर अपना प्रत्युत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। संतोषजनक प्रत्युत्तर प्राप्त न होने
की दशा में संबंधित के विरूद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और आईटीएक्ट 2000 (यथा संशोधित-2008) के तहत
आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।