जागरण 30 को
कोटद्वार: ग्राम डूंक में 30 मई को माँ भगवती का विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। माँ गोरजा मंदिर समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में विशाल जागरण होगा। जागरण में लोक गायक जितु मियां राठौर और उनके साथी गायक पुष्कर भारद्वाज, गायिका ज्योति और मास्टर सुनील द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।