जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सतपुली की जागृति असवाल ने जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है। जागृति ने बाताया कि मेंस परीक्षा में उनके गणित में 98.4, फिजिक्स में 98.2 तथा रसायन में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। जागृति के जेईई मेंस में सफल होने पर माता-पिता और परिजनों ने ख़ुशी व्यक्त की। जागृति जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण की पूर्व छात्रा भी रह चुकी है। जागृति के परिजनों में पिता सन्तन सिंह असवाल व मां ज्योत्सना असवाल दोनों ही पेशे से सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं।