जागरुकता से आयेगी महिला हिंसा के मामलों में कमी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से सेंटर की गतिविधियों की जानकारी देने के उद्देश्य से जनपद की महिलाओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को श्रीनगर के श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति धर्मशाला में आशा कार्यकत्रियों को महिला हिंसा के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि जागरूकता से ही महिला हिंसा के मामलों में कमी आयेगी।
वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर रमन रावत पोली जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, विधिक सेवा, परामर्श के साथ-साथ पांच दिवसीय आश्रय की व्यवस्था नि:शुल्क रूप से प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाएं हेल्प लाइन नम्बर 181 पर सम्पर्क कर भी सहायता पा सकती हैं। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई के निर्देश पर जनपद में महिलाओं को जागरूक कर महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा को खत्म करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि महिला हिंसा के बहुत से मामलों में दोनों पक्षों का परामर्श कर निस्तारण किया जा रहा है। जिला कायक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाएं अपने को असहाय न समझे और वन स्टॉप सेंटर से सहायता लें। कार्यक्रम में रजनी जैन, अनीता, आशा, किरण, डॉ. सुनील खंडूरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *