जय भारती पब्लिक स्कूल और स्टेडियम ट्रेनीज ने जीती प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खेल विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में जय भारती पब्लिक स्कूल और ओपन बालिका वर्ग में स्टेडियम ट्रेनीज ने जीता। मुख्य
अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
बुधवार को अंडर-16 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय भारती पब्लिक स्कूल और स्टेडियम ट्रेनीज के बीच खेला गया। खेल की समाप्ति तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं और प्रतियोगिता
का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। पेनाल्टी शूट में जय भारती पब्लिक स्कूल ने 7-6 से जीत दर्जकर प्रतियोगिता अपने नाम की। ओपन बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ट्रेनीज कोटद्वार ने मिनी
स्टेडियम मोटाढांक ट्रेनीज की टीम को 3-0 से हराया। कोटद्वार स्टेडियम की ओर से हिमानी, साक्षी और सुहानी ने एक-एक गोल किया। निर्णायक की भूमिका दीपक नेगी, विनोद पंत, नीरज रावत, तेजेंद्र रावत, रईस
अहमद, शोएब अली ने निभाई। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रतियोगिता के अंत में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 15 चयनित खिलाड़ियों को चेक दिए। उन्होंने वरिष्ठ
वॉलीबाल खिलाड़ी धीरेंद्र कंडारी और अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी और कोच सुनील रावत को भी सम्मानित किया। इस मौके पर स्टेडियम के प्रभारी संदीप कुमार डुकलान, हॉकी कोच महेश्वर सिंह नेगी, बॉक्सिंग कोच
श्याम सिंह डांगी, मान सिंह थापा, मनोज नेगी, बालम रावत, विक्रम सिंह नेगी और महेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।