जय भारती पब्लिक स्कूल रही विजेता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खेल विभाग की ओर से राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में जय भारती पब्लिक स्कूल (ए) की टीम विजेता रही। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
गुरुवार को आयोजित प्रतियोगिता कृषि मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष समुन कोटनाला, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नितिनि भाटिया ने किया। अंडर-18 बालक/बालिका मिक्स वर्ग हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय भारती पब्लिक स्कूल (ए) के नाम रहा। फाइनल मुकाबले में जय भारती पब्लिक स्कूल (ए) की टीम ने मिनी स्टेडियम मोटाढांक को 2-0 से परास्त किया। समापन कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए अंकिता, दीपिका, सुहानी नेगी, सृष्टि नेगी व हुमैरा को खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका राहुल यादव, तेजेंद्र रावत, दिनेश रावत, रईस अहमद, अक्षत रावत मौजूद रहे। इस मौके पर स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी, वरिष्ठ सहायक शिवम सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, मान सिंह थापा, महेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।