जय हो संगठन ने सुधांशु को बनाया अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्र संघ चुनाव 2023-24 के लिए जय हो छात्र संगठन ने अध्यक्ष पद पर सुधांशु थपलियाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मंगलवार को संगठन की ओर से गढ़वाल मंडल विकास निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई।
जय हो छात्र संगठन के गढ़वाल संयोजक पुष्पेंद्र पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशांत प्रताप कंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि जय हो संगठन लगातार छात्र हितों को लेकर विवि में संघर्ष करता आ रहा है। जिसका परिणाम रहा कि छात्रों ने उन पर अपना विश्वास जताया और संगठन के प्रत्याशी को अध्यक्ष पद पर जीत दिलाई। इस मौके पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुधांशु थपलियाल ने कहा कि विवि के प्रत्येक छात्रावास के लिए एक-एक एंबुलेंस, शिक्षकों के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति, स्पोर्टस मीट करवाने, प्लेसमेंट की सुविधा दिलाए जाने, चौरास परिसर में नए छात्रावासों के निर्माण, पूर्व की भांति छात्रों को पीजी कक्षाओं में 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज का लाभ दिलाने, बीएससी होम साइंस विषय संचालित करवाने, छात्रों की सुविधा के लिए पांच नई बसों की मांग व बीकॉम आनर्स खुलवाने के मुद्दों को लेकर वह छात्रों के बीच जाएंगे। इस मौके पर शिवकांत कंडारी, विपिन रावत, कैवल्य जखमोला, वीरेंद्र, पुनीत अग्रवाल, विकास चौहान आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)