श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में 27 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव से पूर्व जय हो छात्र संगठन ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर शिवांश डोभाल को अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया। गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित प्रत्याशी घोषणा कार्यक्रम में जय हो ने छात्र-छात्राओं को संगठन की नींव और विचारधारा से रूबरू कराया। जय हो संगठन के पदाधिकारियों और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को अपने-अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत प्रताप कण्डारी, दिव्यांशु बहुगुणा, सुधांशु थपलियाल, अंकित रावत और वरिष्ठ प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि गढ़वाल विवि में छात्र हितों की समस्याओं को लेकर संघठन मजबूती से लड़ाई लड़ते आया है। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में कैंपस वेटेज, बसों की सुविधा,दस्तावेजों में केंद्रीय विवि दर्ज कराने,पीजी कोर्स में सीट बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर संगठन ने अनेक काम किये हैं। कहा कि छात्रहितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जय हो ने सालभर छात्रों के बीच में रहकर समस्याओं पर आवाज उठाई है। छात्रनेता विरेंद्र बिष्ट, कैवल्य जखमोला, आयुष मियां, अमित धनाई ने बताया कि शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रहितों की हक की लड़ाई लड़ने वाला संघठन इस बार भी जीत का परचम लहराएगा। जय हो अध्यक्ष प्रत्याशी शिवांश डोभाल ने बताया कि छात्रों के बीच शिक्षा के नवाचार माध्यम को विकसित करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। डोभाल ने छात्रों की हर समस्या को हर वक्त प्रशासन के सामने मुखर रखने की बात भी कही। इस मौके पर बिपिन रावत, निशांत कण्डारी, आयुष्मान पाण्डेय आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)