जय संकल्प यात्रा को बांटी गई जिम्मेदारियां
नई टिहरी। भाजपा ने 18 दिसंबर से प्रदेश में शुरू हो रही विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति सजवाण ने कहा कि यात्रा के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार के विकास कामों से जन-जन को अवगत कराया जाएगा। टिहरी में यह यात्रा 29 व 30 दिसंबर को पहुंचेगी।
सजवाण ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व काम हुये हैं। जनता तक सही तरीक से विकास कामों व उनके प्रभावों को पहुंचाने के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरूआत हरिद्वार से की जाएगी। विजय संकल्प यात्रा के प्रभारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल होंगे। टिहरी में यात्रा के संयोजक जिला महामंत्री नलिन भट्ट होंगे। विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों को संयोजक बनाया गया है। व्यवस्था टोलियों का गठन भी किया गया है। यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यात्रा का समापन काशी विश्वनाथ की नगरी उत्तरकाशी में होगा। कहा कि डब्बल इंजन की सरकार के चलते ही केदारनाथ धाम का पुनर्निनिर्माण, आल वेदर रोड़, कर्णप्रयाग रेलवे लाइन जैसी बड़ी परियोजनाएं जमीं पर उतरी हैं। उत्तराखंड में विकास के नये आयाम देखे हैं। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, अतर सिंह, उदय रावत, असगर अली, नरेंद्र तोमर सहित दर्जनों मौजूद रहे।