चौलेंज कप का उद्घाटन मुकाबला जय टुरमल देव क्लब ने जीता
पिथौरागढ़। नगर में चौलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटना मुकाबला जय टुरमल देव क्लब और महाकाली क्लब दूनाकोट के बीच खेला गया। जय टुरमल देव क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर महाकाली क्लब दूनाकोट को 17 रनों से हराया है।
गुरुवार को जीआईसी मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ आईटीबीपी के 7वीं वाहिनी के सेनानी परमिंदर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इससे पूर्व डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने सभी को हिमालय के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। सेनानी सिंह ने विद्यालय परसिर में पौधरोपण भी किया। टस जीतकर जय टुरमल देव क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। परवेस की 76 रनों की शानदार पारी की बदौलते टीम ने और निर्धारित 15 ओवरों में 143 रन बनाए। जवाब में महाकाली क्लब दूनाकोट 126 रन ही बना सकी। निर्णायक की भूमिका सौरभ साह, मुकेश कन्याल व मैच का आंखों देखा हाल सीबीएस कन्याल ने सुनाया। यहां विक्रम सिंह, सुनील साह, पुष्कर पांगती, रवि डसीला, रकी पाल, राजेंद्र जोशी, अशोक खड़ायत, विरेन्द्र कन्याल, विक्रम बिष्ट, अशोक चंद, सौरभ साह, पवन वर्मा, बलवंत कन्याल आदि लोग मौजूद रहे।