जयहरीखाल ब्लॉक की शरद/शीतकालीन खेल प्रतियोगिताएं शुरू

Spread the love

50 मी. प्राथमिक बालक वर्ग में जतिन, 100 मी. बालिका वर्ग में खुशी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड जयहरीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों की शरद कालीन/शीतकालीन खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है। मुख्य अतिथि लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत ने खेलों का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर खेलों का शुभारंभ किया। उन्होेंने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावनाओं से खेलने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने मुख्य अतिथि का बैच अलंकरण व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। खेलों की शुरुवात पूर्व वर्ष की चैंपियन खिलाड़ी रितिका ने मशाल दौड़ के साथ की। मार्च पास्ट मैं ब्लॉक के 9 संकुलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कांडई से जतिन प्रथम, आदित्य कांडाखाल द्वितीय, प्रियांशु असनखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में खुशी जखमोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरूडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एसपी नैथानी, अजय अग्रवाल, प्रशांत नेगी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पौड़ी के जनपदीय कोषाध्यक्ष विपुल भंडारी, प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर प्रसाद ध्यानी, मंत्री चंद्रमोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष ताजबर टम्टा, जूनियर संगठन से ब्लाक अध्यक्ष नागेन्द्र डोबरियाल, मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र असवाल, जिला अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन जिला पौड़ी के अध्यक्ष जगदीश राठी, खेल समन्वयक दर्शन सिंह गुसाईं, खेल सह समन्वयक भावना वर्मा, सत्यपाल सिंह, राजीव थपलियाल, विक्रम सिंह रावत, सीमा भारद्वाज, निधि नौटियाल, रुचि रावत, सीमा थपलियाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीवान सिंह रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *