– एक रुपये में कनेक्शन…2312 रुपये का बिल
पिथौरागढ़(। जिन लोगों ने एक रुपये में कनेक्शन लेकर घर-घर नल का सपना देखा, उनको अब ये सौदा महंगा लगने लगा है। जल जीवन मिशन के तहत दिए गए कनेक्शन के लिए अब हर तिमाही 578 रुपये बिल आएगा। यानी सालाना 2312 रुपये चुकाने होंगे। हैरानी की बात यह है कि पुरानी पेयजल योजनाओं से जुड़े कनेक्शनों पर भी नया नियम लागू कर दिया गया है। जल संस्थान ने अब तक अलग-अलग योजनाओं के बीच अंतर खत्म कर दिया है। पहले पेयजल योजनाएं दो श्रेणियों में आती थीं। पहली ग्रेविटी योजनाएं जिनमें बिना पंपिंग के पाइप से पानी घरों तक पहुंचता था। दूसरी हाई हेड योजनाएं जिनमें पंपिंग की जरूरत पड़ती है। अब अगर किसी इलाके में दोनों योजनाएं चल रही हैं तो पूरे क्षेत्र को हाई हेड यूनिट मान लिया गया है। यानी अब सबसे महंगी श्रेणी का बिल ही सबको देना होगा। स्थानीय लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं।
तीन महीने में 578 रुपये का बिल
शुरुआत में पानी की सुविधा लगभग मुफ्त थी। धीरे-धीर इसके लिए चार्ज लिया जाने लगा। जल जीवन मिशन में अब तक यह बिल 430 रुपये हर तीन महीने का चुकाना होता था। अब जल संस्थान के नए नियमों के मुताबिक, अब हर उपभोक्ता को तीन महीने में 578 रुपये देने होंगे। एक साल के हिसाब से यह रकम 2312 रुपये होगी।
पुराने कनेक्शन भी नए नियमों में फंसे: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में जल जीवन मिशन के तहत 95,400 पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें से लगभग 40 फीसदी कनेक्शन पुराने समय की योजनाओं से जुड़े हैं। अब इनको भी नई योजना का हिस्सा मान लिया गया है। यानी चाहे कनेक्शन नया हो या पुराना, बिल सबका बराबर होगा।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को दिए गए कनेक्शन का बिल बढ़ गया है। अब पुरानी और नई योजनाओं से जुड़े कनेक्शनों का एक समान शुल्क निर्धारित किया गया है। करीब डेढ़ सौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। – सुरेश जोशी, ईई, जल संस्थान, पिथौरागढ़