जल जीवन मिशन के लिए खंड विकास अधिकारी को नोडल की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति पौड़ी गढ़वाल आशीष भटगांई ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित समय अवधि में सभी ग्रामीण परिवारों को क्रियात्मक जल संयोजन देने के लिए विभिन्न विकासखंडों के अन्तर्गत 65 कनिष्ठ अभियंताओं को न्याय पंचायत आंवटित कर दिये है। कार्यों के सफल सम्पादनार्थ हेतु जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। कनिष्ठ अभियन्ता प्रगति से प्रत्येक दिवस को नोडल अधिकारी को अवगत करायेंगे।
सीडीओ आशीष भटगांई ने कहा कि सभी कनिष्ठ अभियंता इन न्याय पंचायतों के समस्त राजस्व ग्रामों में कार्य पूर्ण कराने एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन अनुश्रवण हेतु जल निगम, जल संस्थान, स्वजल के साथ समन्वय कर कार्य करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत कनिष्ठ अभियन्ता 31 अक्टूबर 2020 तक इन सभी राजस्व ग्रामों की ग्राम कार्य योजना, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन पूर्ण करने के लिए आईएसए एवं कार्यदायी संस्था के मध्य पुल का कार्य करेंगे। सभी कार्यों के एफएचटीसी के आगणन कार्यदायी संस्था के अभियंताओं के मार्गदर्शन में पूर्ण करना व उन्हें उपलब्ध करायेंगे। 10 नबम्बर 2020 तक कार्यदायी संस्था सभी स्वीकृत आगणनों की निविदायें अंतिमीकरण कर पंजीकृत ठेकेदारों को कार्य का आंवटन करेंगी। 20 नवम्बर 2020 तक सभी कार्यों पर कार्य का प्रारंभ किया जायेगा, जबकि 31 मार्च 2021 तक सभी परिवारों को क्रियात्मक जल संयोजन कर कार्य का मापाकंन एवं उनका सत्यापन किया जाएगा। इस परियोजना के सभी कार्य मिशन मोड में किए जाने सुनिश्वित किए गए हैं। इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत ने संबंधित कार्मिकों को कार्यशाला के माध्यम से कार्य को सुगमता से सम्पादन करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन01: