जल जीवन मिशन में 738 कार्यों के आंगणन तैयार
चमोली। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 790 में से 738 कार्यों के आंगणन तैयार हो गए हैं। इनमें से अधिकतर कार्यों पर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दिसंबर तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जल जीवन मिशन कार्यों की नियमित निगरानी भी करने को कहा। जल संस्थान और जल निगम को प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 790 कार्यों में से 738 कार्यो के आंगणन बन चुके हैं। इसमें से 690 आंगणन पास हो चुके हैं और इन सभी के टेंडर भी कर दिए गए हैं। 55 कार्यो के वर्कआर्डर जारी किए जा चुके हैं। 61 के वर्क आर्डर जल्द जारी होंगे। उन्होंने बताया कि 2.50 लाख से अधिक के कार्यों के लिए एसई जल संस्थान से स्वीकृति लेनी पड़ती है और एसई जल संस्थान हरिद्वार में बैठते हैं, जिससे वर्क आर्डर जारी करने में देरी हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने एसई जल संस्थान को प्रत्येक सप्ताह श्रीनगर में भी बैठने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 1334 स्कूल हैं, जिसमें से 49 मे पेयजल कनेक्शन नहीं थे। इनमें से 11 स्कूलों में पेयजल कनेक्शन लगाए जा चुके हैं और 38 स्कूलों में कनेक्शन लगाने का कार्य जारी है।