जल जीवन मिशन में सुस्त गति से कार्य पर डीएम नाराज
नई टिहरी। जल जीवन मिशन के तहत सुस्त गति से काम करने पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पेयजल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिन के अंदर अधिकारी जल जीवन मिशन से संबंधित सभी इस्टीमेट प्रस्तुत करें। गुरुवार को जिला सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को गंभीरता और तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए। जल संस्थान के 792 में से अभी तक 572 इस्टीमेट और जल निगम के 1052 में से अभी तक 552 इस्टीमेट ही बन पाए हैं। बैठक में 506 इस्टीमेट को स्वीकृत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल और गांवों में पेयजल सुविधा दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अधीक्षण अभियंता इमरान अहमद, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, अभिषेक कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।