जल निकायों में पूजन सामग्री विसर्जन करने पर हागी कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल जल निकायों में पूजा सामग्री, मूर्ति एवं धार्मिक चढ़ावे आदि के विसर्जन को प्रतिबंधित किया गया है।
आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जल निकायों में पूजा सामाग्री, मूर्ति एवं धार्मिक चढ़ावे आदि के विसर्जन को निषिद्ध किया गया है। एनजीटी के निर्देशानुसार आदेशों का उल्लघंन करने पर नियमानुसार 50 हजार की पर्यावरण क्षतिपूर्ति आरोपित की जायेगी तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 का उल्लघंन करने पर 5 वर्ष की सजा एवं एक लाख तक का अर्थदण्ड अथवा दोनों आरोपित किये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी जनपद गढ़वाल डॉ. एसके बरनवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जल निकायों में पूजा सामाग्री, मूर्ति एवं धार्मिक चढ़ावे आदि के विसर्जन निषिद्ध के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि नियमानुसार अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तथा जन सामान्य को भी जागरूक करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिमाह अधिरोपित होने वाली दण्ड की सूचना सहित की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी गढ़वाल को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।