जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने मांगे तृतीय राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तृतीय राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।
यह पुरस्कार ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों, संगठनों एवं व्यक्ति विशेष द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उदेश्य से भूमिगत जल, रेन वाटर हार्वेसिंटिग, रिसाकिलिंग ऑफ वाटर तथा पानी के स्रोतों के अच्छे प्रबंधन आदि क्रियाकलापों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे। इस पुरस्कार हेतु इच्छुक संस्थाएं अपना नामांकन करा सकते है। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की ओर से देश में जल संरक्षण व जल के उचित प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए तृतीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों, संस्थाओं, व्यक्ति विशेष आदि लोगों को 10 फरवरी तक आवेदन पत्र जमा कराने को कहा गया है। राष्ट्रीय जल पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे। आवेदन केंद्रीय जल बोर्ड को भेजा जाना है। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।