जल संस्थान पेंशर्स को भी मिलेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ
देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान पेंशनर्स को भी अब आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ मिलेगा। एक अगस्त से पेंशनर्स भी योजना के दायरे में आ जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड जल संस्थान ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में एक साल का अग्रिम प्रीमियम जमा करा दिया है। सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी महासंघ की ओर से लंबे समय से पेंशनर्स को भी आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड का लाभ देने की मांग की जा रही थी। लाभ देने में लगातार हो रही देरी पर पेंशनर्स की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी। पेंशनर्स के बढ़ते दबाव में जल संस्थान मैनेजमेंट की ओर से राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण पर भी जल्द सभी पेंशनर्स को योजना से जोड़े जाने का दबाव बनाया गया। मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग की ओर से पेंशनर्स को जानकारी दी गई कि आवेदन करने वाले सभी पेंशनर्स को योजना से जोड़ लिया गया है। एक अगस्त 2024 से सभी इसके दायरे में आ जाएंगे। इसके लिए जल संस्थान की ओर से राज्य स्वास्थ प्राधिकरण को पेंशनर्स का एक साल का अग्रिम प्रीमियम जमा करा दिया गया है। इस पर महासंघ की ओर से सीजीएम नीलिमा गर्ग का आभार जताया गया। अध्यक्ष विरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मैनेजमेंट के इस कदम से पेंशनर्स को बुढ़ापे में कैशलेस इलाज का बड़ा सहारा मिल जाएगा। आभार जताने वालों में मदन जोशी, चंद्रपाल वर्मा, जगदीश तिवाड़ी, राकेश चावला, बलिराज यादव, कीर्ति सिंह नेगी, फतेह सिंह, गोविंद नारायण, सुरेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।