जल संयोजन का कार्य प्राइवेट संस्था को देने से ग्राम प्रधान नाराज
अल्मोड़ा । जल संयोजन का काम प्राइवेट संस्था को देने से ग्राम प्रधान नाराज हो गए है। नाराज प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंच जमकर नारेबाजी की। प्रधानों ने
काम को ग्राम समिति के माध्यम से कराने की मांग की। मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को ग्राम प्रधान संगठन जल जीवन मिशन
के तहत घर-घर जल, घर-घर नल का कार्य ग्राम प्रधानों से कराने,परिवार रजिस्टर में नाम सुधारने की व्यवस्था ऑफलाइन करने, आय प्रमाण पत्र की बाध्यता को
सरलीकरण करने, राशन कार्डों के शुद्धिकरण व डीपीओ की नियुक्ति की मांग को लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। यहां बैठक कर सरकार और ब्लॉक कर्मचारियों पर
प्रधानों ने शोषण का आरोप लगाया। प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत में एक रुपये में जल संयोजन कार्य प्राइवेट संस्थाओं
को दिया जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने इस काम को ग्राम समिति के माध्यम से कराने की मांग की। इसके अलावा विकासखंड में स्थाई खंड विकास अधिकारी,
समाज कल्याण अधिकारी , युवा कल्याण अधिकारी की नियुक्ति की भी मांग की। मांगों को लेकर प्रधानों ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा। यहां प्रधान संगठन
अध्यक्ष पवन पांडे, सत्येंद्र प्रकाश रोशन, शंकर जोशी, गिरधर बिष्ट, प्रभा राठौर, दीपा जोशी, दीपा मासीवाल, सुनीता गोस्वामी, हिमांशु देवतल्ला, किशोर शर्मा, दिनेश
मनराल, गोविंद सिंह, गिरीश चंद्र, मोहन सिंह, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।