ऋषिकेश। सावन के सोमवार को लेकर नीलकंठ धाम में रविवार से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन के दावों के मुताबिक रविवार को तीन लाख से ज्यादा भोलेभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। देर रात तक भक्तों को नीलकंठ धाम पहुंचने का क्रम जारी था। रविवार को नीलकंठ धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते मंदिर परिसर और यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। उन्होंने भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक को भी सुचारु रखने में जद्दोजहद की। देर शाम तक तीन लाख भक्त नीलकंठ महादेव का गंगाजल से अभिषेक कर चुके थे, जबकि यह सिलसिला देर रात तक जारी था। पैदल मार्ग पर भी भक्तों के जत्थे पहुंचने से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मी भी अलर्ट दिखे। उन्होंने वन्यजीव बाहुल्य मार्ग पर भक्तों को जागरूक करते हुए सुरक्षित आवागमन कराया। वहीं, शिवभक्तों के हुजूम से रामझूला और जानकी सेतु भी पूरी तरह से पैक दिखा। पूर्णानंद पार्किंग भी भोलेभक्तों के वाहनों से अटी रही। बोल बम-बम के जयकारों के साथ शिवभक्तों के जत्थों के गुजरने से मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र पूरी तरह से गुंजायमान रहा। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि सावन के सोमवार को लेकर नीलकंठ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। रविवार को भी तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु नीलकंठ पहुंचे। इनमें ज्यादातर हरिद्वार और यूपी के आसपास के जिलों के श्रद्धालु थे। भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस अलर्ट नीलकंठ धाम में सोमवार को पुलिस ने पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई है, जिसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था जुटा ली गई है। मोटर से लेकर पैदल मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पैदल मार्ग राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है। हथियारों से लैस वनकर्मियों को यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा है। वन्यजीव बाहुल्य मार्ग पर शिवभक्तों को भी लगातार सतर्क करने के निर्देश निदेशक कोकोरोसे ने गौहरी रेंज के वन अधिकारियों को दिए हैं। नीलकंठ मार्ग पर पुलिस ने बड़े वाहन रोके रविवार को एकाएक शिवभक्तों की भीड़ के चलते नीलकंठ मोटर मार्ग पर वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया, जिसके चलते गरूड़चट्टी चेकपोस्ट पर ही पुलिस को ट्रक, बस और टेंपो ट्रैवलर को रोकना पड़ा। उन्हें डायवर्ट कर मार्ग पर यातायात को सुचारू रखा गया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि मोटर मार्ग पर सिर्फ कार और दोपहिया वाहनों से ही आवागमन की इजाजत दी जा रही है। भारी वाहनों की वजह से मार्ग पर न सिर्फ यातायात के प्रभावित होने की आशंका है, बल्कि दुर्घटना का भी खतरा है।