देहरादून। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया अमृत जल से जलाभिषेक किया गया। महाकुंभ से लाया अमृत जल और प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। स्वामी विवेकांनद सनातन जनजागरण यात्रा, पदयात्रा अभियान एक सप्ताह बाद वापस दून लौटा। शनिवार को पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में महाकुंभ के अमृत जल से जलाभिषेक किया गया। महाकुंभ के जल को श्रद्धालुओं पर भी छिड़का गया। अभियान दल संयोजक योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी भरत गिरी महाराज को महाकुंभ प्रयागराज का प्रसाद और श्री कल्कि धाम सम्भल का कैलेंडर भेंट किया। इस अवसर पर पंडित भरत जोशी, पंडित घनश्याम सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।